स्चव्छता मामले में नोयडा को मिली नई पहचान, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। शनिवार को नोएडा इंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के द्वारा मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम एवं उनकी टीम को पूरे भारत में स्वच्छता अभियान में प्रमुख स्थान हासिल करने पर शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन सेक्टर छह में स्थित संगठन कार्यालय में आयोजित किया गया।
मंच के पीछे स्क्रीन पर चल रहे दृश्य ने थोड़ी देर के लिए उपस्थित लोगों को असहज कर दिया। हालांकि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम ने विस्तार पूर्वक स्वच्छता अभियान के सम्बन्ध राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिए गए ऐतिहासिक पुरस्कार के बारे में चर्चा की और नोएडा प्राधिकरण द्वारा भविष्य की योजनाओं को उपस्थित उद्योगपतियों के समक्ष साझा किया। बिना थके हरदम कार्य करने वाले डाक्टर लोकेश ने नोएडा प्राधिकरण द्वारा किए जाने वाले भविष्य के नव निर्माण एवं परियोजना के बाबत चर्चा करते हुए कहा कि आपके सहयोग की बदौलत ही हम कोई पुरस्कार प्राप्त करते हैं।
ऐसे में लोगों की अपेक्षाएं भी हमसे अत्यधिक मात्रा में हो जाती है। उन्होंने विश्वास जताया कि निकट भविष्य में हमारी योजनाएं यदि सफलतापूर्वक फलीभूत होती है तो नोएडा भारत ही नहीं वरन विश्व के नक्शे पर सबसे स्वच्छ और सुन्दर तथा विकसित शहरों में शुमार होगा और यहां निवास करने वाले गर्व महसूस करेंगे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री ने छोटे बड़े लगभग एक हजार उद्योगपतियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी तक हमने इन्दौर को ही स्वच्छ शहर में स्वीकार करते चले आ रहे थे लेकिन हम सभी गौरवान्वित है तथा इसे अब भविष्य में भी बनाए रखना हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती है।
नोएडा इंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन कुमार मालहन ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि नोएडा प्राधिकरण के ये दोनों अधिकारी युवा और ऊर्जावान है। इसी वजह से नोएडा के हिस्से में यह स्वर्णिम अध्याय आया है। श्री मालहन ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण की समस्त कर्मचारियों की मेहनत ने अब नोएडा की जमीन एवं भवनों की कीमतों में भारी वृद्धि करा दिया है। सम्मान समारोह के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम की सहजता तथा सरलता ने उस समय सबका दिल जीत लिया जब उन्होंने पचास किलो वजनी भारी फूलों के हार को पहनने से इंकार कर दिया। जबकि इस तरह के हार को पहनने के लिए नेता लोग लालायित रहते हैं। इससे साबित होता है कि सीनियर आईएएस अफसरों में शामिल डाक्टर लोकेश प्रशंसा अथवा निन्दा से परे रहकर कर्म करने में विश्वास रखते हैं।
Post a Comment
0 Comments