स्कूल मर्जर के खिलाफ राजधानी में ‘आप’ का जोरदार प्रदर्शन
लखनऊ, उ.प्र.। यूपी में सरकारी स्कूलों की बदहाली और मर्जर के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने शनिवार को लखनऊ के इको गार्डन में जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की अगुआई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। मीडिया से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा- प्रदेश सरकार शिक्षा के नाम पर मज़ाक कर रही है।
उत्तर प्रदेश में 27000 प्राथमिक विद्यालयों को बंद किया जा रहा है, और इसके स्थान पर सरकार 27,000 शराब की दुकाने खोलने की तैयारी में है। ये बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ है। संजय सिंह ने कहा- प्रदेश के जिन स्कूलों को बंद किया जा रहा है, उनमें ज्यादातर मजदूर, दलित और गरीब तबके के बच्चे पढ़ते हैं। ऐसे में स्कूल बंद होने से शिक्षा से उनकी दूरी और बढ़ेगी। हम इस फैसले का लगातार विरोध कर रहे हैं। सदन में मुद्दा उठाया, सुप्रीम कोर्ट भी गए हैं।
संजय सिंह ने बताया कि जब योगी सरकार ने पहले चरण में 5000 स्कूल बंद करने का निर्णय लिया था, तब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव गए थे। हर जिले में लोगों की पीड़ा सुनी, देखा कि किस तरह से एक पिता बच्चे को स्कूल छोड़ने जाता है और मां उसे लाने जाती है। अब स्कूल इतनी दूर कर दिए गए हैं कि बच्चे शिक्षा से ही वंचित हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि स्कूल बंद होने से न केवल शिक्षा का अधिकार प्रभावित हो रहा है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में बालिका शिक्षा पर भी सीधा असर पड़ रहा है। गरीब बच्चों के लिए शिक्षा का जो एकमात्र साधन था, वही अब धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है।
आपको याद दिला दें लखनऊ के लोक भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने दावा किया है कि एक किमी से अधिक दूरी पर किसी भी स्कूल को मर्ज नहीं किया जाएगा। अगर किसी स्कूल में 50 या इससे अधिक छात्र हैं तो उसे भी मर्ज नहीं किया जाएगा। जो स्कूल मर्ज हो चुके हैं उनका मर्जर कैंसिल किया जाएगा। साथ ही मर्जर में स्कूल की जो बिल्डिंग खाली हो रही हैं उनमें बाल कल्याण विभाग के सहयोग से बाल वाटिका शुरू की जाएगी जिसमें 3 से 6 साल के बच्चे पढाई करेंगे। उनके लिए पाठ्यक्रम तैयार किया है।
Post a Comment
0 Comments