Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती में चाकू मारकर अधेड़ की हत्या, घर में मिली खून से लथपथ लाश



बस्ती में चाकू मारकर अधेड़ की हत्या, घर में मिली खून से लथपथ लाश

बस्ती, 04 अगस्त। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के महुड़र में दिनदहाड़े एक अधेड़ की हत्या कर दी गई। मृतक का नाम रमापति पाण्डेय बताया जा रहा है। वह आर्मी से रिटायर है और अपने नाती के साथ महुडर हुंडई एजेंसी के पास स्थित किराये के मकान में रहते थे। रमापति पांडेय (75) की सोमवार दोपहर करीब तीन बजे रॉड से हमला कर हत्या कर दी गई। 



पुलिस को कमरे से खून से सनी राॅड भी मिली है। वहीं, कमरे में रखे बाॅक्स का ताला टूटा था। ऐसे में पुलिस प्रथम दृष्टया लूट के मकसद से हत्या का अनुमान लगा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रमापति के पोते 12 वर्षीय आयुष के कुछ दोस्तों और घर में काम करने वाली नौकरानी से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। जानकारी के मुताबिक, रुधौली थानाक्षेत्र के आमबारी गांव के मूल निवासी रमापति सेना से सेवानिवृत्त थे। 


करीब 14 महीने से पोते आयुष के साथ रेहरवा कुटी के पास किराए के मकान में रह रहे थे। उनकी दो संतानों में एक संतोष आर्मी में प्रयागराज में हैं तो दूसरा बेटा संजीत बंगलूरू में रहता है। आयुष के मुताबिक, सोमवार दोपहर में वह कुछ काम से करुआ बाबा तिराहे के पास गया था। वहां से करीब पौने चार बजे लौटा तो कमरा खुला हुआ था और अंदर तख्त पर बाबा का खून से लथपथ शव पड़ा था। उसने पड़ोसी की मदद से पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर एसओ पुरानी बस्ती, एएसपी ओपी सिंह अन्य पुलिस अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad