सिद्धार्थनगर में 9 साल के बच्चे की लाश पोखरे में मिली, मचा कोहराम
सिद्धार्थ नगर, ब्यूरो (अवधेश मिश्र) कठेला समय माता थाना क्षेत्र में कठेला जनूबी ग्राम पंचायत के केवटहिया टोला में सोमवार को 9 वर्षीय बच्चे की लाश पोखरे में तैरती मिली है। सूचना पर पहुंचे लोगों ने शव की पहचान केवटहिया निवासी राजा बाबू पुत्र रमेश के रूप में की जो एक दिन पूर्व गायब हो गया था। घर वालों ने थाने पर सूचना दी। लाश मिलने से ही घर वालों में मातम फैल गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कठेला थानाध्यक्ष अभय सिंह कहा कि सूचना पर मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।
Post a Comment
0 Comments