Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बांदा में कैंटीन में काम करने वाली युवती संग गैगरेप, जांच में जुटी पुलिस



बांदा में कैंटीन में काम करने वाली युवती संग गैगरेप, जांच में जुटी पुलिस

यूपी डेस्कः झारखंड की एक युवती संग बांदा के तीन युवकों ने रेप किया। पीड़िता ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बांदा जिले में हैदराबाद की एक कैंटीन में काम करने वाली युवती को मरका थाना क्षेत्र के अरमार गांव के तीन युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले आए। 


उसे बंधक बनाकर अपने साथ रखस। शादी का झांसा देकर उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपी अब उसे जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। झारखंड प्रांत के जनपद लोहरदगा के एक गांव निवासी पीड़िता ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा। बताया कि वह हैदराबाद में रहकर कैंटीन में काम करती थी। वहां रहने वाले मरका थाना क्षेत्र के अरमार गांव निवासी तीन युवक उसे बरगलाकर अप्रैल 2025 में बांदा ले आए। 


अपने गांव ले जाने के बाद शादी का झांसा देकर उसके दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जब उसने शादी करने की बात कही, तो मारपीट की गई और जानमाल की धमकी दी गई। इस दौरान वह पांच अगस्त को जान बचाकर फतेहपुर चली गई। पीड़िता ने एसपी को बताया कि उसके बैंक खाते में पड़े 90 हजार रुपये और जेवर छीन लिए गए। युवती ने कहा उसकी किसी भी समय हत्या की जा सकती है। एसपी पलाश बंसल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad