Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खाद के लिये दर दर भटक रहे किसान, कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन



खाद के लिये दर दर भटक रहे किसान, कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

बस्ती, 05 अगस्त। सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने यूरिया खाद संकट, कालाबाजारी आदि सवालों को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने खाद की उपलब्धता बनाये रखने की मांग किया गया है। 


पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, कांग्रेस शहर अध्यक्ष शौकत अली नन्हू, अनिल भारती, डा. वाहिद अली सिद्दीकी आदि ने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार किसान हितों के प्रति गंभीर नहीं है। जरूरत पड़ने पर बस्ती सहित अनेक जनपदों में किसानों को यूरिया खाद हासिल करने के लिये समितियों पर हफ्तों इंतजार करना पड़ रहा है। भाजपा ने किसानों की आय दो गुनी कर देने का दावा किया था किन्तु किसान इस सरकार में चौतरफा संकटों से घिर गया है। जिम्मेदार तमाशबीन बने हुये हैं। राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से अलीम अख्तर, इफ्तिखार अहमद, राम धीरज चौधरी, अमर बहादुर शुक्ल, अवधेश सिंह के साथ ही कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे। 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad