Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डा. वर्मा को होम्योपैथी में उत्कृष्ट कार्य हेतु मिला “बेस्ट आयुष फीजिशियन अवार्ड”



डा. वर्मा को होम्योपैथी में उत्कृष्ट कार्य हेतु मिला “बेस्ट आयुष फीजिशियन अवार्ड”
Dr. Verma received the “Best AYUSH Physician Award” for his outstanding work in homeopathy.

बस्ती, 01 नवम्बर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने गोरखपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में पटेल एसएमएच हॉस्पिटल के प्रबंधक एवं जिला चिकित्सालय बस्ती के आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा को कोरोना काल में विशेष योगदान तथा होम्योपैथी चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए “बेस्ट आयुष फीजिशियन अवार्ड” से सम्मानित किया।


सम्मान प्राप्त कर लौटे डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि, “एक चिकित्सक के रूप में मेरा उद्देश्य सदैव रोगियों की सेवा कर उन्हें स्वस्थ करना रहा है। कोरोना संकट के कठिन समय में मरीजों की सेवा करने का जो अवसर मिला, वही मेरे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है। यह सम्मान मेरी जिम्मेदारी को और बढ़ा देता है।” डा. वर्मा ने उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें और उनकी पूरी टीम को मानव सेवा के महान लक्ष्य की दिशा में निरंतर प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि पटेल एसएमएच हॉस्पिटल सदैव गुणवत्तापूर्ण आयुष एवं होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

2
3
4
5
6
7
8

Bottom Ad