Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सिपाही भर्ती से लौट रही युवती के दोनो पैर कटे, पिता भी गंभीर



सिपाही भर्ती से लौट रही युवती के दोनो पैर कटे, पिता भी गंभीर
Both legs of a young woman returning from constable recruitment amputated, father also critical

यूपी डेस्कः अलीगढ़ जिले में सिपाही भर्ती की परीक्षा देकर अपने पिता के साथ हाथरस लौट रही यूवती रास्ते में ट्रेन से गिर गई, उसके दोनो पैर कट गये। युवती को बचाने के लिये उसके पिता भी चलती ट्रेन से कूद गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, हाथरस के सिकंदरपुर गांव की 21 वर्षीय फूलमाला अपने पिता रमेश चंद्र के साथ दादरी गई थी। 


फूलमाला ने दो महीने पहले रेलवे सुरक्षा बल में सिपाही के पद के लिए आवेदन किया था। वह लिखित परीक्षा पास कर चुकी थी और 15 अक्टूबर को फिजिकल टेस्ट के लिए दादरी गई थी। परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों स्पेशल ट्रेन में बैठकर वापस हाथरस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि अचानक दोनों को पता चला कि यह स्पेशल ट्रेन हाथरस में नहीं रुकेगी, इसलिए उन्होंने अलीगढ़ के पास ट्रेन से कूदने का फैसला किया। वहीं, मीडिया रिपोर्ट में युवती के पिता ने बताया कि उसकी बेटी को उल्टियां आ रही थीं और वह ट्रेन के गेट के पास बने वॉश बेसिन के पास खड़ी थी। अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह ट्रेन से गिर गई। उसे गिरता देख उसके पिता भी कूद गए। दोनों को गंभीर हालत में अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस और रेलवे प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==
--

 

Bottom Ad