Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सीएमएस परिवार ने गरीब परिवारों को उपहार देकर मनाया दिवाली



सीएमएस परिवार ने गरीब परिवारों को उपहार देकर मनाया दिवाली
CMS family celebrated Diwali by giving gifts to poor families

बस्ती, 20 अक्टूबर। दी सिटी मोंटेसरी स्कूल की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के शुभ अवसर पर अत्यंत गरीब असहाय परिवारों के बीच वाल्टरगंज चाईबारी और  अन्य कई क्षेत्रों में जाकर उनके साथ दीपावली का पर्व मनाया। प्रबंधक इनूप खरे ने इन परिवारों मे पटाखा, मोमबत्ती, लैया, गट्टा, जूते, चप्पल, बिस्किट, महिलाओं को साड़ी, मिठाई, एवं अन्य सामग्री बांटकर पर्व की खुश्यिं को साझा किया। सीमा खरे ने कहा सीएमएस परिवार वर्षों से यह परंपरा निभा रहा है। 


विद्यालय की छात्र छात्राएं दिव्या, श्रेया, प्रज्वल, आर्या राय, विराज, हिमांशु, माही, सौम्या, आदर्श, चांदनी, कोमया आदि ने त्योहार की खुशियों को कई गुना बढ़ा दिया। अध्यापकों में संध्या त्रिपाठी, सुषमा श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव, संतोष पांडे, दानिश रजा आदि की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==
--

 

Bottom Ad