वृद्धाश्रम पहुचकर समाजसेवी ने मनाया दिवाली
Social worker celebrated Diwali by visiting old age home
बस्ती, 20 अक्टूबर। सल्टौआ विकास खण्ड क्षेत्र के बरगदवा पाण्डेय निवासी समाजसेवी भाजपा नेता अंशू पाण्डेय ‘वैभव’ ने समर्थकों के साथ बनकटा स्थित आश्रम के वृद्धजनों में दीपावली का उपहार देकर खुशियों को साझा किया। ग्राम-पंचायत मुगरहा के ग्राम प्रधान पद के भावी प्रत्याशी अंशू पाण्डेय ‘वैभव’ ने कहा कि वे प्रति वर्ष वृद्धजनों में दीपावली का उपहार देते हैं। वृद्धजनों में दीपावली का उपहार देते हैं। इससे उन्हें आत्मिक खुशी मिलती है। पर्व त्यौहार का संदेश ही यही है कि खुशियां सब तक पहुंचे। वृद्धजनों में दीपावली का उपहार देकर खुशी साझा करने वालों में जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा दिनेश प्रताप सिंह, सौभाग्य पाण्डेय, अभिषेक त्रिपाठी, अभय सिंह, अनुराग पाल, अंश पाण्डेय, ऋषभ सिंह,रणजीत पाल, आयुष पाण्डेय, भक्ति सिंह, ऋषभ सिंह आदि शामिल रहे।
वृद्धाश्रम पहुचकर समाजसेवी ने मनाया दिवाली
October 20, 2025
0
Tags

.jpg)







Post a Comment
0 Comments