पीएमश्री विद्यालय देवमी में धूमधाम से मनाई गई लौह पुरूष की जयंती
The birth anniversary of the Iron Man was celebrated with great pomp at PM Shri Vidyalaya, Deomi.
बस्ती, 31 अक्टूबर। पी एम श्री कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। बच्चों व प्रबंध समिति के सदस्यों तथा अभिभावकों को ाज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। 
ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी, अनुपम मिश्र, रजनीश कुमार पाण्डेय, प्रबन्ध समिति अध्यक्ष रंजना देवी, ने माँ सस्सवती व सरदार वल्लभ भाई पटेल आचार्य नरेन्द्र देव चित्र के पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा निबंध प्रतियोगिता, रंगोली, योगा आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मुहम्मद इकबाल ने संविधान निर्माण में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे।









 
 
 
 
 
Post a Comment
0 Comments