लिटिल फ्लावर्स स्कूल मधुपुरम, मे आयोजित हुई गायन प्रतियोगिता, नन्हे कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
Singing competition was organised at Little Flowers School, Madhupuram, where the little artists gave a captivating performance.
बस्ती, 29 अक्टूबर। आज दिन-बुधवार लिटिल फ्लावर्स स्कूल मधुपुरम, वाल्टरगंज, बस्ती में गायन प्रतियोगिता का भव्य एवं शानदार आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। उक्त प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से कक्षा-2 तक कुल 108 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंधक सुरेन्द्र प्रताप सिंह व निदेशिका श्रीमती अपर्णा सिंह ने किया।
उन्होने माँ सरस्वती एवं विद्यालय-स्थापिका स्व. श्रीमती मधुरानी सिंह के चित्र पर पुष्पार्पण, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। नर्सरी के बच्चों का अिभिनय सराहनीय रहा। स्नेहलता पाठक एवं अंकिता पाण्डेय ने निर्णायक की भूमिका निभाया। सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि “संगीत और स्वर में अद्भुत शक्ति होती है, जो न केवल मन को आनंदित करती है बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास का मार्ग भी प्रशस्त करती है।”
निदेशिका श्रीमती अपर्णा सिंह ने बाल-प्रतिभाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि “ऐसी प्रतियोगिताएँ बच्चों की आंतरिक क्षमताओं को पहचानने का माध्यम बनती हैं और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं। शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञानार्जन तक सीमित नहीं, बल्कि एक सशक्त समाज एवं स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण भी है।” विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना सिंह ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए संगीत के महत्व के बारे में बताया, कहा संगीत का हमारे जीवन में बहुत महतवपूर्ण योगदान होता हैं। श्रीमती शशि त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों व विद्यार्थियों के प्रति आभार प्रकट किया।









 
 
 
 
 
Post a Comment
0 Comments