Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराइच में नाव पलटी, एक की मौत, 22 लापता, 5 बंचाये गये



बहराइच में नाव पलटी, एक की मौत, 22 लापता, 5 बंचाये गये
Boat capsizes in Bahraich, one dead, 22 missing, 5 rescued

यूपी डेस्कः बहराइच में बुधवार शाम कौड़ियाला नदी में एक नाव पलटने से एक 60 साल की महिला की मौत हो गई जबकि 22 लोग लापता हैं। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद 5 लोगों को बचा लिया। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। मामला सुजौली थाना क्षेत्र का है। भरथापुर कतर्नियाघाट वन्य जीव रेंज का गांव है। यहां के ग्रामीण लखीमपुर के खैरटिया गांव से कौड़ियाला नदी के रास्ते नाव से आते-जाते हैं। 


बुधवार को भरथापुर गांव के रहने वाले 28 लोग एक नाव से खैरटिया गांव में बाजार करने गए थे। बुधवार शाम 6 बजे वापस आने के दौरान कौड़ियाला नदी में तेज बहाव होने के चलते नाव पलट गई। किसी तरह 5 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। सूचना पर पुलिस और एसडीएम राम दयाल मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। हादसे में एक महिला मजेई (60) की मौत हो गई। देर शाम पुलिस ने उसका शव बरामद किया। बचाए गए लोगों में भरथापुर के लक्ष्मी नारायण पुत्र विसेसर, रानी देवी पत्नी रामाधार, ज्योति पुत्री आनंद कुमार और हरिमोहन पुत्र रामकिशोर शामिल हैं। 


लापता लोगों में नाव चालक मिहीलाल समेत 22 लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इनमें कुछ मेहमान भी थे। ग्रामीणों के अनुसार, पैदल का रास्ता काफी लंबा होने के चलते सभी नाव से गए थे। हादसा नदी में तेज बहाव के कारण हुआ। हाल ही में चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के गेट खोले गए थे, जिन्हें अब बंद कराया जा रहा है। सुजौली थाना अध्यक्ष प्रकाश चंद्र शर्मा और तहसील की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और प्रशासन को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। 


उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि तत्काल राहत कार्य को सुचारू रूप से कराना सुनिश्चित करें। प्रत्यक्षदर्शी प्रेम सिंह ने बताया- भरथापुर वाले यहां बाजार करने आए थे। 6 बजे के बाद सभी नाव से वापस जा रहे थे। उनके साथ में कारीकोट, तिकुनिया और अन्य जगह के लोग भी थे। नाव में कम से कम 18 बच्चे सवार थे। कुल 28-29 लोग थे। हमें 7 बजे हादसे की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही एडीएम अमित कुमार, एसपी रामनयन सिंह समेत अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं। डीएम अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि नदी में लापता लोगों की तलाश कराई जा रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==
--

 

Bottom Ad