सांसद ने किया सरदार पटेल की प्रतिमा का लोकार्पण
MP inaugurated the statue of Sardar Patel
बस्ती, 31 अक्टूबर। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के 150 वीं जयन्ती पर शुक्रवार को सरदार पटेल स्मारक संस्थान परिसर में सांसद राम प्रसाद चौधरी ने पटेल जी की प्रतिमा का लोकापर्ण किया। इसके बाद छत्रपति साहू जी सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। सांसद ने कहा कि किसान के बेटे के रूप में पटेल जी ने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद अपनी सुविधा की जगह देश के हितों को महत्व दिया।
ऐसे महापुरूष विरले होते हैं जो संकट में बहादुरी का परिचय देते हुये विजेता बनकर उभरे। उन्होने 562 रियासतों को एकता के सूत्र में बांध कर भारत के स्वरूप को सशक्त बनाया। गोष्ठी को जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’ पूर्व विधायक रामललित चौधरी, दयाराम चौधरी, बसन्त चौधरी आदि ने पटेल जी से जुड़े अनेक प्रसंगों पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि पटेल का योगदान सदैव याद किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये चौधरी धर्मदेव पटेल ने कहा कि सरदार पटेल ऐसे लौह पुरूष है जिन्होने अनगिनत रियासतों को भारत से जोड़कर देश के भूगोल को समृद्ध किया। संस्थान के अध्यक्ष डा. आर.पी. वर्मा, महामंत्री डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि पटेल जी का समग्र जीवन देश को समर्पित रहा, नई पीढी को उनके योगदान से प्रेरणा लेते हुये आगे बढना होगा।

.jpg)







Post a Comment
0 Comments