Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ग्रेटर नोयडा में रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार



ग्रेटर नोयडा में रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार
Lekhpal arrested for taking bribe in Greater Noida

गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। जिले के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के  दादरी तहसील में एक लेखपाल को पचास नगद रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। दादरी तहसील के इस बहुचर्चित लेखपाल को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह एक व्यक्ति के पक्ष में रिपोर्ट लगाने की एवज में पचास हजार रुपए नगद रिश्वत ले रहा था। 


यह गिरफ्तारी एंटी करप्शन की टीम ने की है। घटना की पुष्टि थाना सूरजपुर पुलिस के प्रभारी ने करते हुए बताया कि इस संबंध में लिखा पढ़ी की जा रही है। ख़बर है कि लेखपाल पक्ष के अनेक लोग थाना पर एकत्रित हुए हैं। एंटी करप्शन टीम ने छापा मार कर नगद ₹50000 लेते हुए दर्शन नामक लेखपाल को गिरफ्तार कर अपने कब्जे में ले लिया है। पकड़े गए लेखपाल के साथ उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि लेखपाल एक सहयोगी के माध्यम से रिश्वत एकत्रित करता था। 


पकड़े गए लेखपाल के  चार पहिया वाहन से एंटी करप्शन की टीम ने 4.50 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया लेखपाल दबंग है एवं राजनीतिक रूप से ऊंची पहुंच वाला रसूखदार व्यक्ति हैं तथा अनेक वर्षों से यहां तैनात हैं। सूत्रों के अनुसार आरोपित लेखपाल के तहसीलदार एवं एसडीएम से इस क़दर मधूर सम्बन्ध है कि अधिकारी इस लेखपाल के द्वारा दिए गए रिपोर्ट पर आंख मूंद कर संस्तुति प्रदान किया करते थे। 


सूत्रों का कहना है कि रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए लेखपाल दर्शन को एंटी करप्शन टीम ने सूरजपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया है। सूरजपुर थाने की पुलिस ने एंटी करप्शन की तहरीर पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पकड़े गए लेखपाल तथा उसके सहयोगी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।  समाचार लिखे जाने तक पकड़े गए घूसखोर लेखपाल के अनेक समर्थक सूरजपुर थाने के आसपास मंडरा रहे थे। इस संबंध में तहसीलदार एवं एसडीएम से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==
--

 

Bottom Ad