Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

युवाओं को आत्मनिर्भर बनायेगा कौशल विकास रथ



युवाओं को आत्मनिर्भर बनायेगा कौशल विकास रथ
Skill Development Rath will make the youth self-reliant

बस्ती, 17 अक्टूबर। बस्ती के युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भेजे गए कौशल रथ को राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती से विश्व प्रख्यात मनोचिकित्सा डॉ अशोक प्रसाद, डीएम रवीश गुप्ता और राजमाता आशिमा सिंह ने कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


मुख्य अतिथि डॉ अशोक प्रसाद ने कहा कि ऐश्वर्या राज सिंह के प्रयास से कौशल मंत्रालय ने बस्ती के युवाओं को सरकार के महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास से जोड़ने के लिए कौशल रथ यहाँ आया है, जिसका फायदा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए, कहा कि नेपोलियन ने कहा था “कोई देश तब तक तरक्की नहीं कर सकता जब तक उसके नागरिक शिक्षित ना हो जाए“ इसलिए हमें शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम का लाभ उठाकर बस्ती के बच्चे भी निशुल्क कंप्यूटर का प्रशिक्षण ले सकते है, कौशल मंत्रालय का यह कदम बस्ती के बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


डीएम रवीश गुप्ता ने कहा कि कौशल रथ एक विशेष रूप से निर्मित मोबाइल स्किल ट्रेनिंग बस है, जिससे हमारे जिले के दूर दराज और ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी कौशल विकास से जुड़ने का अवसर मिलेगा। मंत्रालय के सराहनीय कदम से बस्ती के बच्चों में भी स्किल डेवलपमेंट होगा। पूर्व रेल अधिकारी राजमाता आशिमा सिंह कहा कि देश का यह चौथा जिला है जहां पर कौशल रथ आया है, यहां पर प्रशिक्षण ग्रहण करने वाले बच्चों को और आगे की पढ़ाई के लिए भी मंत्रालय से आग्रह किया जाएगा। ऐश्वर्य राज सिंह ने कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी का धन्यवाद दिया, कहा कि इस सराहनीय कदम से बस्ती के दूरदराज एवं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी कौशल विकास करने का अवसर मिलेगा। 


कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय से कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर प्रणव रंजन ने कौशल रथ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य कौशल रथ बस्ती आया है, इसका लाभ बस्ती के युवाओं को भरपूर तरीके से उठाना चाहिए। इस अवसर पर प्रिंसिपल जीआईसी विजय प्रकाश वर्मा, सौरभ श्रीनेत, प्रिंसिपल आईटीआई गोविंद कुमार, विवेक चौधरी, राधेश्याम चौधरी, विवेक गिरोत्र, दिवान चंद पटेल, रोमी कौल, राजेश सिंह, विनय गुप्ता, बब्बू खान, अतुल सिंह, सरदार सरबजीत सिंह, चंद्र भाषण सिंह, रंजीत सिंह, रवि चौधरी, द्वारिका सिंह, मनीष सिंह, लालजी चौधरी, इंद्र बहादुर यादव, रवि तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==
--

 

Bottom Ad