यूपी में बदल रहा है मौसम, ठंड की आहट
Weather is changing in UP, cold wave is setting in
यूपी डेस्कः बेमौसम बारिश और तापमान में बड़े उतार-चढ़ाव की चेतावनी जारी की है। सोमवार को लगभग पूरे दिन बदली छाई रही है। रात का मौसम भी बदल गया है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान मोंथा और अरब सागर में बने अवदाब के संयुक्त प्रभाव से प्रदेश का मौसम तेजी से बदल रहा है। 
इन दोनों मौसम तंत्रों के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और कुछ जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी का दौर जारी है। 28 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। जबकि 29 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं। इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार भी जताए गए हैं। इसी तरह 30 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में कहीं- कहीं पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश व गरज साथ बौछारें पड़ सकती है।
30 तारीख को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा भी चल सकती है। इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की का भी अलर्ट जारी हुआ है। 31 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं पर और पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस अवध में पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा भी चल सकती है।









 
 
 
 
 
Post a Comment
0 Comments