मऊ में छठ का सामान लेकर घर लौट रहे हिस्ट्रीशीटर की हत्या
A history-sheeter returning home with Chhath material was murdered in Mau.
यूपी डेस्कः मऊ में रविवार की देर शाम को रानीपुर थाना क्षेत्र के काझा बाजार में हिस्ट्रीशीटर राजेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राहगीरों ने उसे घायल अवस्था में देखा तो पुलिस प्रशासन और परिजनों को फ़ोन पर सूचना दी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ़ हुआ कि मृतक राजेश की हत्या गोली मारकर की गई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक राजेश सिंह पर मारपीट, धमकी, धोखाधड़ी और जानलेवा हमलों जैसे कई गंभीर मामले दर्ज था। उनकी पत्नी, दोनों बेटियों और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मऊ के रानीपुर थाना अंतर्गत पिरुआ गांव निवासी राजेश सिंह उर्फ मंटू (40) छठ पूजन के सामान लेने के लिए अपने गांव से काझा बाजार गए थे। देर शाम को घर लौटते समय जैसे ही वे काझा बंधे के पास पहुंचे तभी पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने गोली मार दी। पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद शीतला प्रसाद पांडेय गोहना और क्षेत्राधिकारी सदर अंजनी कुमार पांडेय और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।









 
 
 
 
 
Post a Comment
0 Comments