Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गायन व अभिनय में लिटिल फ्लावर्स स्कूल बस्ती के बच्चों ने दिखाया दम



गायन व अभिनय में लिटिल फ्लावर्स स्कूल बस्ती के बच्चों ने दिखाया दम
The children of Little Flowers School Basti showed their strength in singing and acting.

बस्ती, 31 अक्टूबर। लिटिल फ्लावर्स स्कूल बस्ती में बृहस्पतिवार को अभिनय गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्ले वे से कक्षा-02 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने माँ सरस्वती की पावन प्रतिमा एवं विद्यालय की संस्थापिका स्वर्गीया श्री मती मधुरानी सिंह की चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 


समस्त कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा सिंह ने भी अपनी सहभागिता की। इस अवसर पर 9वीं की छात्राओं ने ‘वीणा वादिनी वर दे’ सरस्वती वंदना नामक गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। निर्णायक मंडल के सदस्यों में पूजा जयसवाल, सोनी तथा शिवाली शिक्षिकाओं ने सभी बच्चों के प्रस्तुतियों का सूक्ष्म निरीक्षण कर उचित अंक प्रदान किया। अंत में बिजेताओं का नाम घोषित किया गया। प्ले वे में प्रथम स्थान शैल मिश्रा और कविष सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नर्सरी ए, बी, सी में प्रथम स्थान क्रमशः विराज सिंह, नित्या, ईशानी तथा द्वितीय स्थान क्रमशः कौशल राठौर, दानिश, अमृतेश ने प्राप्त किया। 


कक्षा एल.के.जी. में प्रथम स्थान क्रमशः धनिष्ठा, श्रीनिका, सृष्टि तथा द्वितीय स्थान वैष्णवी, अपूर्व, अव्यांश ने प्राप्त किया। कक्षा यू.के.जी. में प्रथम स्थान क्रमशः सानिध्य, अन्वी, अयांश, अथर्व तथा द्वितीय स्थान, वैष्णवी, आराध्या, समीक्षा ने प्राप्त किया। कक्षा-1 में प्रथम स्थान क्रमशः सुकृति, अदिति, प्रनिका, आराध्या तथा द्वितीय स्थान अर्निका, भूमि, सगुन, निमृत ने प्राप्त किया। कक्षा-02 में प्रथम स्थान क्रमशः श्रेयशी, प्रनाया, दिव्यांशी तथा द्वितीय स्थान स्वधा, सान्वी, अभय ने प्राप्त किया।


कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक ने अपने संबोधन के माध्यम से बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यालय ही एक ऐसा स्थान हैं जहाँ बच्चों की प्रतिभाओं को निखारा जाता है जो बच्चों के विकास का मार्ग मार्ग प्रशस्त करता है। कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्या के संबोधन से हुआ। उन्होंने इस प्रतियोगिता में सभी विजेताओं को धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की। बालाजी शुक्ला एवं आराध्या ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्पिता, रुचि, संध्या तिवारी, मधु सिंह, आदि लोगों अपना अपूर्व योगदान दिया। इस अवसर पर तनमय पाण्डेय, राजमणि वर्मा, प्रीति अस्थाना, साक्षी गुप्ता, साक्षी पाण्डेय, निष्ठा पाण्डेय, श्रद्‌धा सिंह आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==
--

 

Bottom Ad