बगैर पूरी जानकारी के खबर प्रकाशित कर छबि खराब कर रहे मीडियाकर्मी- डा. प्रमोद
Media persons are tarnishing the image by publishing news without complete information - Dr. Pramod
बस्ती, 08 अक्टूबर। मेडीवर्ल्ड हॉस्पिटल के डा. प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि बगैर उचित जानकारी व उनका पक्ष लिये मीडिया मे उनके खिलाफ खबरें प्रकाशित की जा रही हैं जिससे उनकी छबि खराब हो रही है। एक्स रे टेक्निीशियन रफीउद्दीन से जुड़े मामले मे स्थिति स्पष्ट करते हुये डा. प्रमोद कुमार चौधरी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि उनके हॉस्पिटल में एक्स रे सुविधा नही है।
रफीउद्दीन खान नाम के व्यक्ति की नियुक्ति बड़े भाई प्रवीण चौधरी ने किया था जिनका स्वर्गवास हो चुका है। रफीउद्दीन का लेनदेन भी उन्ही के द्वारा था। डा. चौधरी ने कहा मामला उनके सज्ञान में आते ही उन्होने हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त करने के लिये खुद ही 22 सितम्बर को लिखित रूप से आवेदन किया था और पुनः पंजीयन की सिफारिश की थी। डा. प्रमोद ने अफसोस जाहिर करते हुये कहा कि तथ्यों से हटकर खबरे प्रकाशित की जा रही है जिससे उनकी छबि खराब होने के साथ साथ व्यापारिक नुकसान भी हो रहा है। उन्होने मीडियाकर्मियों से आग्रह किया है कि उनका पक्ष लेकर ही खबरें प्रकाशित करें अन्यथा की स्थिति में वे खुद ही जिम्मेदार होंगे।
Post a Comment
0 Comments