बसहवा सांईधाम में जुटे श्रद्धालु, 13 वें स्थापना दिवस पर हुये विविध कार्यक्रम
Devotees gathered at Basahava Saidham, various programs were held on the 13th foundation day.
बस्ती, 16 नवंबर 2025। कप्तानगंज क्षेत्र के बसहवा स्थित भव्य साईं बाबा मंदिर का 13वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मंदिर परिसर में बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। विशेष पूजा, हवन, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण तथा भण्डारे के साथ कार्यक्रम पूरे दिन और देर तक रात चलता रहा।
कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता एवं सांई भक्त उमाशंकर पटवा ंने कहा कि “साईं बाबा का आशीर्वाद हमारे परिवार पर हमेशा बना रहता है। उनकी कृपा से ही सब सुचारू रूप से चलता है।” मंदिर परिसर में कुछ और मंदिर बनकर तैयार हैं जिसमे प्राण प्रतिष्ठा होनी है। मंदिर परिसर को आकर्षक, सुविधाजनक व भक्तिमय बनाने का प्रयास जारी है। उमाशंकर पटवा ने कहा कि बसहवा का सांईं धाम आने वाले दिनों में भक्तों की आस्था का केन्द्र होगा और इसे विभिन्न गतिविधियों से जोड़ा जायेगा। स्थापना दिवस पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने साईं बाबा के चरणों में मत्था टेक कर शांति, समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। मंदिर परिसर में उत्सवी माहौल पूरे दिन बना रहा। दयाशकंर पटवा ने सभी आगन्तुकों के प्रति हृदय से आभार ज्ञापित किया।
































Post a Comment
0 Comments