Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज के खोरियां गांव में करट लगने से युवती की मौत



लालगंज के खोरियां गांव में करट लगने से युवती की मौत
A young woman died after being electrocuted in Khorian village of Lalganj.

बस्ती, 16 नवम्बर। रविवार दोपहर लाललगंज थाना क्षेत्र के खोरियां गांव में करंट की चपेट में आने से एएनएम छात्रा सोनी पुत्री राजकुमार गुप्ता की मौत हो गई। सोनी अपने घर में टुल्लू पंप का प्लग बोर्ड में लगा रही थी तभी वह अचानक करंट की चपेट में आ गई। करंट लगते ही वह मौके पर अचेत होकर गिर पड़ी। स्वजनों ने तत्काल एम्बुलेंस से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया। 


वहां डॉक्टरों ने सोनी की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, सोनी तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटी थी। वह लखनऊ में एएनएम की छात्रा थी। सोनी के पिता राजकुमार गुप्ता मुंबई में मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उसके दो भाई हैं दोनों भाई दिल्ली में नौकरी करते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

BD GLOBAL

Bottom Ad