बस्ती के रजत हॉस्पिटल में शुरू हुआ न्यूरो व गैस्ट्रो विभाग, नामचीन डाक्टर दे रहे हैं सेवायें
Neuro and Gastro departments have been started at Basti's Rajat Hospital, where renowned doctors are providing services.
बस्ती, 02 नवम्बर। जनपदवासियों को अब जटिल बीमारियों के इलाज के लिए लखनऊ या गोरखपुर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। पचपेड़िया रोड पर स्थित रजत हॉस्पिटल ने शनिवार से न्यूरो सर्जरी और गैस्ट्रो रोगों के इलाज की उन्नत सेवाओं की शुरुआत की है। अस्पताल में न्यूरो सर्जन डॉ. सुरजीत सिंह तथा गैस्ट्रो विशेषज्ञ डॉ. वैभव राज राय ((MBBS, MD, DM गैस्ट्रो, AIIMS नई दिल्ली, PGADM लंदन) की देखरेख में चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
विशेष बात यह है कि यह सुविधाएं आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उपलब्ध होंगी, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को भी उच्चस्तरीय इलाज का लाभ मिलेगा। अस्पताल के निदेशक राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि अत्याधुनिक उपकरणों और अनुभवी विशेषज्ञों की टीम के साथ यह सुविधा शुरू की गई है, जिससे बस्ती एवं आसपास के ज़िलों के मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी। न्यूरो विभाग में मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी और नर्व सिस्टम से जुड़ी जटिल सर्जरी की सुविधा मिलेगी, जबकि गैस्ट्रो विभाग में पाचन तंत्र, लीवर, गॉलब्लैडर और पेट से जुड़ी बीमारियों का आधुनिक उपकरणों से इलाज किया जाएगा। रजत हॉस्पिटल की ओर से बताया गया कि जल्द ही अन्य विभागों में भी नई उन्नत सेवाओं की शुरुआत की जाएगी, जिससे बस्ती को एक रीजनल मेडिकल हब के रूप में विकसित किया जा सके।






























Post a Comment
0 Comments