सरयू तक गूंजेगी रोजगार की मांग, तैयारियों मेु जटी आप
The demand for employment will resonate till Saryu, AAP is busy in preparations
बस्ती, 02 नवम्बर। आम आदमी पार्टी आगामी 12 से 24 नवम्बर तक सरयू से संगम तक ‘रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो’ पद यात्रा निकालेगी। रविवार को जिलाध्यक्ष डा.राम सुभाष वर्मा की अध्यक्षता में तैयारी बैठक प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में पद यात्रा में भागीदारी पर विचार के साथ ही पदाधिकारियों में दायित्वों का वितरण किया गया।
बौद्ध प्रान्त प्रदेश अध्यक्ष इमरान लतीफ ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा की सरकार में यूपी का सामाजिक ताना बाना बिखर गया है। ऐसे में पार्टी द्वारा 12 से 24 नवम्बर तक सरयू से संगम तक ‘रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो’ पद यात्रा निकाली जायेगी। इसका उद्देश्य पार्टी का संदेश देने के साथ ही बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की दिशा में सरकार का ध्यानाकर्षण करना है। विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल, प्रदेश सचिव बौद्ध प्रांत पातिराम आजाद ने कहा कि सरयू से संगम तक ‘रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो’ पद यात्रा मील का पत्थर साबित होगी।
उन्होने लोगों का आवाहन किया कि वे पद यात्रा से जुडे और अपनी आवाज को मुखर करे। जिलाध्यक्ष डा.राम सुभाष वर्मा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि पद यात्रा को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है और मिस्ड काल देकर लोग पंजीकरण करा रहे हैं। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष राम यज्ञ निषाद, संदीप कुमार, राम सिंह प्रजापति, रामाज्ञा चौधरी, अद्या भैया, चौधरी मोहम्मद इशाहक खान, चंद्रभान कनौजिया, हरिशंकर, राम मूरत, जियालाल यादव, शेषपाल चौधरी, खुर्शीद अहमद, मोहम्मद आसिफ, प्रमोद कुमार, डॉ नरेंद्र चौधरी, डॉक्टर श्याम नारायण चौधरी, दिलीप यादव, गुलाब, तबरेज आलम, उमेश कुमार शर्मा, वीरेंद्र कुमार, भोला यादव आदि उपस्थित रहे।

.jpg)



























Post a Comment
0 Comments