आरोपों पर सफाई देने सामने आये डा. इम्तियाज अहमद खान, पत्रकारों को बताई हकीकत
Dr. Imtiaz Ahmed Khan came forward to clarify the allegations and told the truth to the journalists.
बस्ती, 13 नवम्बर। नूर हास्पिटल दक्षिण दरवाजा के चिकित्सक इम्तियाज अहमद खान ने कहा है कि कुछ लोगों द्वारा उनकी छवि धूमिल करने का सुनियोजित षड़यंत्र किया जा रहा है। पत्रकारों से बातचीत में इम्तियाज अहमद खान ने बताया कि उन्होने 1995 में कानपुर यूनिवर्सिटी से 1995 में बीयूएमएस किया और भारतीय चिकित्सा परिषद से निबन्धन प्रमाण पत्र प्राप्त है।
वे इन डिग्रियों के आधार पर चिकित्सक के रूप में सेवायें दे रहे हैं। डा. इम्तियाज अहमद खान ने डिग्रियों की प्रति दिखाते हुये कहा कि कुछ लोग बिना सत्यता को जाने उनके विरूद्ध लगातार झूठी शिकायत करने के साथ ही उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने के साथ ही उनकी छबि धूमिल कर रहे हैं। उन्होने विभागीय उच्चाधिकारियों को यथा स्थिति की जानकारी दे दिया है। अनजान रंजिशों के कारण कुछ लोग अकारण उन्हें परेशान कर रहे हैं। डा. इम्तियाज अहमद खान ने कहा कि मनगढन्त अफवाहों को न रोका गया तो वे विधिक कार्यवाही को बाध्य होंगे। अस्पताल और मेरी गरिमा को धूमिल करने वाले कभी सफल नहीं होंगे। एक चिकित्सक के रूप में वे पूरी निष्ठा के साथ मरीजों को सेवायें देता रहूंगा।

.jpg)






























Post a Comment
0 Comments