Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बी.डी. ग्लोबल एकेडमी में हुआ स्पोर्ट वीक का भव्य शुभारम्भ, विधायक ने प्रतिभागियों को दी शुभकामनायें


बी.डी. ग्लोबल एकेडमी में हुआ स्पोर्ट वीक का भव्य शुभारम्भ, विधायक ने प्रतिभागियों को दी शुभकामनायें
A grand inauguration of Sports Week was held at B.D. Global Academy, the MLA extended best wishes to the participants.

बस्ती, 17 नवम्बर। कलवारी रोड पर अक्सड़ा, बेइली स्थित बी.डी. ग्लोबल एकेडमी में छठे ‘‘स्पोर्ट वीक’’का महादेवा विधायक दूधराम ने फीता काटकर उद्घाटन किया। स्पोर्ट वीक का समापन 22 नवम्बर को होगा। उद्घाटन के उपरान्त विधायक ने कहा ग्रामीण अंचल में बीडी ग्लोबल एकेडमी शिक्षा की जो गुणवत्ता प्रस्तुत कर रहा है वह एक मिसाल है। 



ऐसे विद्यालयों ने शहरी क्षेत्र के विद्यालयों को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होने प्रतिभागियों को शुभकामनायें व बधाइयां देते हुये उनके सफलता की कामना की। विधायक ने फीता काटकर 100 मी. रेस व हाई जम्प का शुभारम्भ किया। 100, 200 मी. रेस में ब्वायज व गर्ल्स ने हिस्सा लिया। इस दौरान रेड, ग्रीन, यलो, ब्लू हाउस के ब्वायज एवं गर्ल्स में भारी उत्साह देखा गया। शादाब अहमद और ज्रराम यादव निर्णायक की भूमिका में नजर आये। 



एकेडमी के प्रबंधक इंजी. श्यामलाल चौधरी ने कहा कि टैलेन्ट हन्ट एवं स्पोर्ट वीक विद्यालय का सबसे खास आयोजन होता है। इसको लेकर विद्यालय की छात्र छात्रायें व शिक्षकों में काफी उत्साह रहता है। खेल छात्रा छात्राओं को अनुशासन व लक्ष्य के प्रति एकाग्र करते हैं। आयोजन को सफल बनाने में प्रधानाचार्य रश्मि सिंह चंदेल, श्रीमती शोभा चौधरी, अमित चौधरी, विक्रम चौधरी, शीतला प्रसाद चौधरी, प्रमचंद चौधरी (पोरस), पवन चौधरी, सुशील कुमार चौधरी, संजय सिंह, सरिता सिंह, अद्या प्रसाद चौधरी, पुष्टम वर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

BD GLOBAL

Bottom Ad