पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहपुर मे हुआ बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन
Basic children's sports competition organized in Pre-Secondary School, Barahpur
बस्ती, 17 नवम्बर। हर्रैया ब्लाक के अशोकपुर न्याय पंचायत की बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहपुर के प्रांगण में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य राम सुरेश चौधरी और विशिष्ट अतिथि एआरपी सन्तोष कुमार शुक्ल एवं रवीश कुमार मिश्र ने फीता काटकर किया।
अतिथियों ने खेल प्रभारी, आयोजक और रेफरी को कैप और सीटी देकर उनका हौंसला बढ़ाया। अतिथियों ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास होता है। खेल द्वारा बच्चे टीम वर्क, अनुशासन और समस्या-समाधान जैसे जरूरी सामाजिक और भावनात्मक कौशल सीखते हैं। कहा कि जैसे पढ़ाई जरूरी है, वैसे ही खेलकूद भी जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। आधुनिक दौर में खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि कैरियर निर्माण का जरिया भी बन गया है।
प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय भैरोपुर की जैतून निशा प्रथम, सहसरांव की अंकिता वर्मा द्वितीय और जमुनहा कला की नैन्सी तृतीय स्थान पर रहीं। 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में जुड़ईपुर के मो. रियाज प्रथम, जमुनहा कला का अमर प्रजापति द्वितीय तथा बेलवरिया के सचिन तृतीय स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में सहसराँव की अंकिता प्रथम, भैरोपुर की जैतून निशा द्वितीय और जमुनहा कला की नैन्सी तृतीय स्थान पर रही। प्राथमिक स्तर 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में जुड़ईपुर के मो. रियाज प्रथम, श्रीपतपुर के गुलाम अहमद द्वितीय और जमुनहा कला के अमर प्रजापति तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का संचालन पूर्व एआरपी संदीप सिंह ने किया।

.jpg)






























Post a Comment
0 Comments