Self-reliant India should be built on the foundation of better education - Sanjay Shukla
बस्ती, 04 नवम्बर। बस्ती और संतकबीरनगर जनपद की एक दिवसीय जनपद स्तरीय निपुण भारत मिशन विजन एवं रणनीति कार्यशाला का आयोजन शहर स्थित एक होटल में मंगलवार को किया गया। कार्यशाला में दोनों जनपदों के बीईओ, डायट मेंटर, डीसी, एसआरजी और एआरपी शामिल रहे। मुख्य अतिथि एडी बेसिक एवं डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यशाला का उद्घाटन किया।
कार्यशाला के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए एडी बेसिक बस्ती मंडल संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि शिक्षा की नींव पर ही बुलन्द देश का निर्माण होता है, क्योंकि शिक्षा लोगों को ज्ञान, कौशल और नैतिकता प्रदान करती है, जिससे वे राष्ट्र के आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी विकास में योगदान दे पाते हैं। यह व्यक्तियों को सशक्त बनाती है और देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए आधार तैयार करती है।
देश को विकसित बनाने के लिए शिक्षा को बेहतर बनाना होगा। बीएसए संतकबीरनगर अमित कुमार सिंह ने कहा कि शत प्रतिशत विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए रणनीतियों में बदलाव करने की जरूरत है। हम सभी अच्छे ढंग से कार्य करेंगे तो निश्चित है कि हम चीजों को और बेहतर कर सकते हैं। राज्य परियोजना कार्यालय से आए कार्यशाला के नोडल संदर्भदाता शुभम जगताप और अन्य संदर्भदाताओं अनिका सिद्दीकी, कृतज्ञा, कृष्णानंद आदि ने निपुण भारत मिशन के बारे में बिंदुवार बेहतर ढंग से बताया।

.jpg)
.jpg)



























Post a Comment
0 Comments