Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती में सम्मानित किये गये शिल्पकार



बस्ती में सम्मानित किये गये शिल्पकार
Craftsmen honored in Basti

बस्ती, 4 नवम्बर। उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड बस्ती मण्डल में माटी कला शिल्पकार पुरस्कार योजना के अंतर्गत मण्डल स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बस्ती मण्डल के बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर के प्रजापति समुदाय के उत्कृष्ट माटी कला से जुड़े कलाकारों ने प्रतिभाग किया। 


परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी एल0बी0 सिंह ने बताया कि शासन द्वारा संचालित इस योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कलाकृतियों के निर्माण में अपने कौशल और हुनर का प्रयोग कर अग्रणी भूमिका निभाने वाले कलाकारों का समिति के माध्यम से चयन किया जाता है तथा उत्कृष्ट प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता को पुरस्कृत भी किया जाता है। उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने कहा कि माटी कला से जुड़े कलाकारों के लिए यह योजना उनके रोजगार से जुड़कर जीवन को समृद्धशाली बनाने में वरदान सिद्ध हो रही है। 


जनपद के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कला प्रशिक्षक एवं उत्कृष्ट शिल्प शिक्षक आलोक शुक्ल ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुम्हारी कला से जुड़े कलाकारों की प्रस्तुत की गयी कृतियां अद्भुत हैं। कार्यक्रम में सक्सेरिया इण्टर कालेज के प्रवक्ता चक्रधर मौर्य, संतकबीर नगर के ग्रामोद्योग अधिकारी नीरज कुमार सिंह, सिद्धार्थनगर के ग्रामोद्योग अधिकारी जी0डी0 दूबे ने भी शासकीय योजनाओं के माध्यम से जीवन में कला का प्रयोग कर आगे बढ़ने के अवसर की तरफ लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। कार्यक्रम का संचालन ग्रामोद्योग अधिकारी सिद्धार्थनगर ने किया। इस अवसर पर कुछ शिल्पकारों को पुरस्कृत भी किया गया। 

    

Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

001
01
2
3
4
5
6
7
8

Bottom Ad