मुझसे शादी करोगी ? नहीं करने पर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट
Will you marry me? Girlfriend killed for not doing so
लखनऊ में एक प्रेमी ने घर मे घुसकर प्रेमिका (बी.एस.सी. की छात्रा) की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर बाइक से फरार हो गया। युवती 10 मिनट तक घर में ही तड़पती रही, फिर घर के दरवाजे पर ही दम तोड़ दिया। आरोपी का नाम आलोक बताया जा रहा है। दोनों की कुछ दिन पहले शादी तय हुई थी।
लेकिन, लड़का शराब पीने का आदी था, इसलिए घरवालों ने रिश्ता तोड़ दिया था। घटना की सूचना पर मोहनलालगंज पुलिस और फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची। घटना रविवार को हुई। प्रियांशी रावत की बहन महक ने बताया कि घर में आलोक आया था। वह घर से 100 मीटर दूर बाइक खड़ी कर आया था। उसने मुझसे पूछा कि प्रियांशी कहां है। मैंने कहा दीदी अभी सो रही है तो वह ऊपर चला गया और बोला कि प्रियांशी को वहां भेज दो। मैंने दीदी को जगाया और कहा कि आलोक आपको ऊपर बुला रहा है। दीदी ऊपर गईं, आलोक उनसे बोला- मुझसे शादी करोगी या नहीं? दीदी ने मना किया तो उसने जेब से चाकू निकाला और दीदी का गला रेत दिया।
चीख सुनकर मैं ऊपर की तरफ भागी, तो आलोक दौड़कर नीचे आया और बाइक से भाग गया। मैंने देखा, तो दीदी सीढ़ी से नीचे की तरफ आ रही थी। उसके गले से खून बह रहा था। करीब 10 मिनट तक वह तड़पती रही, फिर उसकी मौत हो गई। प्रियांशी रावत (19) के पिता रमेश रावत की करीब 3 साल पहले मौत हो चुकी है। घर में मां पूनम और एक छोटी बहन महक रहती है। मां पीजीआई इलाके में काम करती है। रविवार को मां पूनम अपने काम पर चली गई। घर में प्रियांशी और महक थीं। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है।







































Post a Comment
0 Comments