Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खौलते पानी मे गिरने से मासूम की मौत, परिजन सदमे मे



खौलते पानी मे गिरने से मासूम की मौत, परिजन सदमे मे
Child dies after falling into boiling water, relatives in shock

बस्ती, 24 नवम्बर। नगर थाना क्षेत्र के पिलाई गांव में एक दर्दनाक घटना हुई है। यहां शीरा बनाने के लिए खौलाए जा रहे पानी में गिरकर 6 साल के मासूम सार्थक की मौत हो गयी। घटना उस वक्त हुई जब बारात की तैयारी हो रही थी, रसगुल्ले का शीरा बनाने के लिये पानी को खौलाया जा रहा था, उसी समय 6 वर्षीय मासूम सार्थक खौलते पानी में गिर गया और उसकी मौत हो गई। 


बताया जा रहा है कि मुंडेरवा क्षेत्र के तुर्कोलिया गांव का सार्थक मां के साथ नगर थाना क्षेत्र के पिलाई गांव में गया था जहां पर शनिवार को बारात आनी थी और शुक्रवार को शाम बारातियों के स्वागत के लिए मिठाईयां बनाई जा रही थी। शीरा बनाने के लिए खौलाए जा रहे पानी में गिर गया। उसे बहादुरपुर पीएचसी ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ही मौत हो गई। तुरकौलिया गांव निवासी हरेंद्र मौर्य मुंबई में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं।


Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH

Bottom Ad