शादी मे हर्ष फायरिग से 10 साल का मासूम घायल, हालत गंभीर
यूपी डेस्कः ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक शादी के जश्न में हर्ष फायरिंग ने मासूम की जान पर बना दी। बारात चढ़त के दौरान हुई फायरिंग में 10 साल के बच्चे को सीने में गोली लगी। बच्चे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों अभिषेक (27) पुत्र बिजेंद्र गुर्जर कसाना, निवासी जावली, गाजियाबाद तथा ईशू कसाना (24) पुत्र अशोक, निवासी जावली, गाजियाबाद को दबोच लिया, जिसने गोली चलाई थी।
पिस्टल लाने वाला और फायरिंग के लिए देने वाला मुख्य आरोपी दूल्हे का साला निक्की मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। थाना प्रभारी कैलाश नाथ ने बताया कि अभिषेक के खिलाफ गाजियाबाद के टीला मोड थाने में पहले से ही तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने अभिषेक से घटना में इस्तेमाल लाइसेंसी पिस्टल, 1 खोखा कारतूस और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
ईशू से एक अवैध तमंचा (.315 बोर) और उसमें फंसा हुआ कारतूस बरामद हुआ। घटना रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे जारचा क्षेत्र के गांव नगला चमरू में हुई। शादी में आई बारात के दौरान दूल्हे के साले निक्की ने अपने पिता अमर सिंह की लाइसेंसी पिस्टल निकाली और अपने दोस्त अभिषेक को दे दी। अभिषेक ने खुशी में हवा में कई राउंड फायरिंग की, जिसमें से एक गोली नीचे आकर 10 साल के बच्चे के सीने में जा लगी। घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।









































Post a Comment
0 Comments