आग बुझाते समय झुलसे किसान की मौत, गांव में पसरा मातम
बस्ती, 01 दिसम्बर। दुबौलिया थाना क्षेत्र के खुशहालगंज गांव निवासी एक किसान गन्ने की फसल में लगी आग बुझाते समय गम्भीर रूप से झुलस गये थे। उनका इलाज लखनऊ मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, बीती रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नौ नवम्बर की दोपहर में खजांचीपुर गांव के सिवान में करिया यादव के गन्ने की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी।
खुशहाल गंज निवासी हरिनाथ सिंह आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे थे, अचानक आग की लपटों में घिर कर गम्भीर रूप से झुलस गये थे। उनका इलाज लखनऊ मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। बीती रात अचानक हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। हरिनाथ सिंह की मौत की खबर सुन परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। हरिनाथ सिंह सरल मृदुभाषी तथा समाज सेवा में तत्पर रहते थे और व्यक्तित्व के धनी रहे।









































Post a Comment
0 Comments