बस्ती मे पटेल चौक के पास दुकान पर पटाखा फेंककर फैलाई दहशत, आरोपी गिरफ्तार
बस्ती, 02 दिसम्बर। नेशनल हाईवे-28 पर मंगलवार रात पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पटेल चौक से करीब एक किलोमीटर आगे बालाजी रेस्टोरेंट के पास किसी ने विस्फोटक सामग्री फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की। सीओ सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि जांच में आपसी रंजिश सामने आई है जिसमे किसी ने पटाखा फेंककर दहशत फैलाने का प्रयास किया है।
एक आरोपी धनंजय तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज की जांच कर रही है। सीओ ने बताया कि रुधौली तिवारी गांव निवासी दिनेश तिवारी ने सूचना दी थी कि उनके ढाबे पर किसी ने विस्फोटक सामग्री फेंका है। जांच में पता चला कि शाम को इनके पट्टीदार धनंजय तिवारी से विवाद हुआ था। उसने दहाशत फैलाने के लिए दिवाली के पटाखे फेंका है।









































Post a Comment
0 Comments