खलीलाबाद बीच शहर हुआ गोलीकांड, युवक की हालत नाजुक
संतकबीर नगर (सुनील कुमार)। मेंहदावल बाईपास पर सोमवार रात करीब नौ बजे सहजनवा क्षेत्र के रंदौली गांव निवासी संतोष पति त्रिपाठी (28) को बदमाशों ने गोली मार दी गई। एक गोली सिर में और दो गोलियां गले में लगी हैं। गोरखपुर मेडिकल कालेज में उनका इलाज चल रहा है। संतोष के भाई का आरोप है कि हमले में एक ग्राम प्रधान का हाथ है।
करीब चार महीने पहले एक मॉडल शॉप पर हुए विवाद में जेल भेजा गया संतोष 10 दिन पहले ही जमानत पर छूटकर आया है। पुलिस के मुताबिक संतोष सोमवार की रात करीब नौ बजे कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के मेंहदावल बाईपास पर खड़ा था। इसी दौरान एक युवक उसके पास आया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। दो गोलियां गले में और एक सिर में लगने से वह सड़क पर गिर गया। इसके बाद भगदड़ मच गई और दुकानें धड़ाधड़ बंद होने लगीं। इसी बीच दो युवक एक बाइक पर आए और गोली चलाने वाले को लेकर भाग निकले।
हमलावरों के भागने के बाद तकरीबन 10 मिनट तक संतोष सड़क पर तड़पता रहा। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जानकारी पर संतोष के परिवार के लोग भी पहुंचे और उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद संतोष को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। कुछ देर बाद एसपी संदीप कुमार मीना भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। उन्होने कहा परिवार के लोगों से पूर्व के मामलों की जानकारी लेकर मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जायेगा।









































Post a Comment
0 Comments