Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

उद्योगपतियों की समस्याओं से रूबरू हुये नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी



उद्योगपतियों की समस्याओं से रूबरू हुये नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी
गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। नोएडा क्षेत्र में औद्योगिक संगठनों एवं निवेशकों से संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण की दृष्टि से नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्राधिकरण के सभाकक्ष में नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, नोएडा हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन तथा नोएडा क्षेत्र के अन्य निवेशकों के साथ उद्योग सहायक समिति की बैठक की गई।


बैठक में उपस्थित नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन माल्हन द्वारा जोर दार तरीके से समस्याओं को रखा गया। श्री मालहन ने कहा कि उद्यमियों को भू-खण्डों पर प्रेषित किए जाने वाले नोटिस आदि से संबंधित समस्याएँ, ग्राउंड कवरेज को बढ़ाने संबंधी मांग, यूनिफाइड नीति में संबंधियों के नाम में दादा-दादी का नाम सम्मिलित किए जाने, अंतरण शुल्क एवं समय वृद्धि शुल्क को कम करने तथा कार्यशीलता हेतु समयावधि बढ़ाए जाने, पशुपालन भूमि से संबंधित तहसील से प्राप्त होने वाले नोटिस के निस्तारण से संबंधित मांगें प्रस्तुत की गईं।


इसी तरह से नोएडा हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा नोएडा शिल्पहाट में निर्यातक बाजार स्थापित करने हेतु स्थान उपलब्ध कराए जाने तथा लघु उद्योग भारती द्वारा औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में ड्रोन एवं अव्यवस्थित वेंडिंग ज़ोन के निस्तारण संबंधी मांग रखी गई। उद्यमियों द्वारा उठाई गई उपर्युक्त समस्याओं एवं मांगों के दृष्टिगत मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम द्वारा तत्काल झअवगत कराया गया कि औद्योगिक संगठनों की मांग के अनुरूप यूनिफाइड नीति में दादा-दादी के नाम को संबंधियों में सम्मिलित किए जाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया जा रहा है, जिसका समस्त औद्योगिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया।


इसके अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा ग्राउंड कवरेज, अंतरण शुल्क, समयवृद्धि शुल्क तथा कार्यशीलता हेतु समयावधि बढ़ाने के संबंध में शीघ्र नीतिगत निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया गया। औद्योगिक सेक्टर से संबंधित मूलभूत सुविधाओं एवं अतिक्रमण आदि से संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश निर्गत किए गए। बैठक में औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारीगण एवं निवेशकों के साथ-साथ प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी  कृष्णा कुरूणेश, सतीश पाल, विशेष कार्याधिकारी 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad