डॉ.अनन्या चौधरी की पहल,
ओपीडी निःशुल्क, नॉर्मल डिलीवरी व ऑपरेशन अब रियायती दरों पर
बस्ती, 06 दिसम्बर। कटेश्वरपार्क ओरीजोत जयपुरवा मार्ग निकट स्थित जीवन दायिनी हॉस्पिटल ने क्षेत्र के गरीब, मजदूर, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से अस्पताल का संचालन कर रहीं डॉ. अनन्या चौधरी ने ओपीडी को पूरी तरह निःशुल्क कर दिया है। इससे उन गरीब परिवारों को सीधी राहत मिलेगी जो आर्थिक तंगी के कारण समय पर डॉक्टर को नहीं दिखा पाते थे।
अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नॉर्मल डिलीवरी निशुल्क नहीं है,लेकिन गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए इसे अन्य अस्पतालों की तुलना में काफी रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन,सर्जरी,टेस्ट और मेडिकल सुविधाएँ भी कम कीमत पर दी जा रही हैं ताकि कोई भी मरीज आर्थिक मजबूरी के कारण इलाज से वंचित न रहे। अस्पताल की एक और बड़ी विशेषता यह है कि यहाँ 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध रहती हैं।
दिन हो या रात, किसी भी आपातकालीन स्थिति में मरीजों को तत्काल उपचार मिल सके, इसके लिए डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, एंबुलेंस और सभी आवश्यक सुविधाएँ हमेशा तैयार रहती हैं। इससे आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले हजारों लोगों को गंभीर समय में भरोसेमंद चिकित्सा सुविधा मिल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉ. अनन्या चौधरी का यह कदम क्षेत्र के लिए एक बड़ी राहत है। पहले गरीब मरीजों को छोटी-छोटी बीमारी में भी महंगे अस्पतालों का रुख करना पड़ता था, जिससे उन पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता था। अब जीवन दायिनी हॉस्पिटल के माध्यम से न केवल आसान इलाज मिल रहा है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच भी मजबूत हुई है।









































Post a Comment
0 Comments