Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कुत्ते की तरह भोंक कर दिया पत्रकारों के सवालों का जवाब, कुत्ता लेकर संसद पहुंची थीं रेणुका चौधरी



कुत्ते की तरह भोंक कर दिया पत्रकारों के सवालों का जवाब, 
कुत्ता लेकर संसद पहुंची थीं रेणुका चौधरी

नेशनल डेस्कः पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी संसद में मंगलवार को कुत्ता लेकर पहुंची थीं। बीजेपी ने रेणुका पर हमला बोलते हुये उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में कांग्रेस सांसद को प्रिविलेज मोशन का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में रेणुका का कहना है कि उन्होंने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है और वो सख्त कार्रवाई से नहीं डरती हैं।


कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने आज संसद के बाहर मीडिया के सवालों का जवाब अनोखे तरीके से दिया। उन्होंने कुत्ते के भौंकने की नकल करते हुए कहा, “भौं, भौं और क्या बोलूं?” चौधरी ने बुधवार को कहा, दो दिन पहले वह संसद में अपने साथ एक आवारा पिल्ला लाई थीं। प्रीविलेज मोशन लाए जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार अगर लेकर आई तो हम उसका जवाब देंगे। मैं चुप बैठने वालों में से नहीं हूं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संसद में सदन के भीतर चर्चा करने के लिए और भी जरूरी मुद्दे हैं। फिर भी हर कोई कुत्ते से घबराया हुआ लगता है।


पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली में लोग प्रदूषण की वजह से मर रहे हैं। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। ैएसआईआर प्रक्रिया में बीएलओ आत्महत्या कर रहे हैं। किसी को परवाह नहीं है। लेबर कानून, संचार साथी ऐप हम पर थोपा जा रहा है, लेकिन रेणुका चौधरी के कुत्ते ने सबको डरा दिया है। मैं क्या कह सकती हूं? मैं जानवरों की देखभाल करती रहूंगी। चौधरी ने फिर कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है जो किसी सांसद को कुत्ता या कोई भी जानवर लाने से रोकता हो। उन्होंने दावा किया कि सुबह सड़क पर एक दुर्घटना के वाली जगह के पास उसे देखा था और वह छरा था। इसलिये उसे उठाकर सुरक्षा देने के लिये कार में ले लिया। सरकार और सत्ताधारी बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि “असली कुत्ते संसद में बैठे हैं।“

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad