लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बर्राेहिया कला में अवैध कब्जा, मौन हैं जिम्मेदार
बनकटी, बस्ती (बीपी लहरी) सदर तहसील के लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बर्रोहिया कला में आवागमन हेतु गाटा संख्या 238 परिक्रमा मार्ग को मनबढ़ों ने जोत कर अवैध कब्जा कर लिया है। गांव के सैंकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अवैध कब्जे का संज्ञान लेकर कार्यवाही करने को कौन चलाये उप जिलाधिकारी जिलाधिकारी के अलावा तहसील व थाना समाधान दिवसों में ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से 24 अक्टूबर से लेकर 26 नवम्बर 2025 तक कुल चार बार शिकायत किया लेकिन नतीजा सिफर है।
बर्रोहिया कला गांव के लोग आन्दोलन की पृष्ठभूमि तैयार करने को बाध्य हैं। जब कि यह गांव नगर पंचायत बनकटी का वार्ड नं.12 सन्त रविदास नगर बन गया है। अब सवाल उठता है कि उच्च न्यायालय और शासन के अवैध कब्जा हटाओ अभियान में जिम्मेदार क्या स्वयं बाधक हैं ?.जो दुर्भाग्यपूर्ण होने के साथ निन्दनीय भी है। थाना क्षेत्र के ग्राम ठकुरापार में गाँव का एक मनबढ़ परिवार मुख्य रास्ते पर पिलर का निर्माण कराकर आवागमन में अवरोध पैदा कर रहा है।
गांव के निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता दीनदयाल चौधरी के नेतृत्व में सूरज, रामदयाल, फूलचन्द्र, पंचराम, रामकिशोर, पारसनाथ, हनुमान, शिवनाथ, चन्द्रकेश, कन्हैया लाल आदि लोगों ने मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी सदर शत्रुघ्न पाठक से 18 नवम्बर 2025 को किया है। मामले को गम्भीर मानकर उप जिलाधिकारी पाठक ने थानाध्यक्ष लालगंज और क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक को रास्ते पर पिलर आदि का निर्माण कर किये गये अतिक्रमण को हटवाने का आदेश दिया है। लेकिन पता चल रहा है कि मामले में पुलिस चौकी महादेवा के प्रभारी देवव्रत शर्मा द्वारा गुनहगार के पक्ष में होकर रास्ते से अतिक्रमण हटवाने की बजाय मामले को उलझाया जा रहा है।









































Post a Comment
0 Comments