बिचौलियों ने मोटी रकम लेकर कराई थी शादी,
तीन दिन बाद भाग गई दुल्हन
यूपी डेस्कः अलीगढ़ के चंडौस थाना क्षेत्र में शादी के तीन बाद दुल्हन फरार हो गई। टिकरी भवापुर निवासी हरज्ञान सोमवार को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पास पोस्टर लेकर पहुंचा, जिस पर लिखा था, “मुझे मेरी बीवी दिलाओ।” हरज्ञान दिल्ली के एक प्राइवेट होटल में नौकरी करता हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी शादी करीब 4 महीने पहले बुलंदशहर की रिंकू नाम की लड़की से कराई गई थी।
शादी गांव के नामजद लोगों के बिचौलियों के जरिए हुई। इसके लिए उन्होंने अपनी जमीन बेचकर लगभग 2 लाख 70 हजार रुपए बिचौलिए पप्पन को दिए। नई दुल्हन केवल 3 दिन ही उनके साथ रही। चौथे दिन उसके एक साथी ने आकर कहा कि उसकी मां की तबीयत खराब है। इसी बहाने रिंकू अपने भाई के साथ घर छोड़कर चली गई और अपने साथ सामान और कीमती चीजें भी ले गई। तब से वह फिर वापस नहीं आई। हरज्ञान ने बताया कि शादी कराने वाले तेहर सिंह, पप्पन और रीना पूरे पैसे लेकर इस मामले मे कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। अलीगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ अधिकारियों ने हरज्ञान से बात कर सुनवाई और कार्रवाई का भरोसा दिया है।









































Post a Comment
0 Comments