बुलंदशहर मे रेपिस्ट से हुई पुलिस की मुठभेड़,
दो गिरफ्तार, 4 साल की बच्ची का रेप व हत्या का आरोप
यूपी डेस्कः बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र में आधी रात पुलिस की मुठभेड़ मे दो बदमाश घायल हुये हैं, इन पर 4 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या करने का आरोप है। बच्ची के परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसे छत से फेंककर हत्या करने की आशंका जताई थी। दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है। घायलों की पहचान बलरामपुर निवासी राजू और लखीमपुर निवासी वीरू (वीरा कश्यप) के रूप में हुई है।
उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. तेजवीर ने बताया कि दोनों आरोपी सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के एक गांव में किराए के मकान में रहते थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने पड़ोस में रहने वाले फिरोजाबाद निवासी एक युवक की 4 साल की बच्ची को घर से अगवा कर उसकी हत्या कर दी थी। पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने नामजद दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की थी। इसी बीच कांवरा रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस का आरोपियों से सामना हुआ। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचे, जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किए हैं।













Post a Comment
0 Comments