गोल्हौराः ढाई किलो चादी, 70 ग्राम सोने के सामान चोरी
मीडिया दस्तक ब्यूरो, सिद्धार्थनगर (अवधेश मिश्र) गोल्हौरा थाना क्षेत्र के मऊ नानकार में मंगलवार की रात में चोरो ने छोटे लाल के घर को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। वे घर के पीछे के रास्ते घर में दो-दो ताला तोडते हुए घर में घुसे और ढाई किलो चादी के सामान के साथ 70 ग्राम सोने का भी सामान बक्से का ताला तोड कर उठा ले गये।
छोटे लाल की तबीयत खराब थी वह पति पत्नी मुम्बई दवा कराने चला गया था। उनका लड़का अनीश अकेले घर के बरामदे में सोया हुआ था। बीती रात चोर घर के पिछवाड़े से छत पर आ गये तथा सीढ़ी के सहारे घर के अन्दर लगे चैनल का ताला तोडा फिर कमरे का ताला तोड कर कमरे मे घुस गये। बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान उठा ले गये। सुबह जब अनीश की नीद खुली और घर के अन्दर गया तो देखा कि सामान बिखरे हुए थे ताला टूटा हुआ था। बक्से में रखा सामान बिखरा पडा था तत्काल उसने इसकी सूचना गांव वालो के साथ पिता को दी। गोल्हौरा थानाध्यक्ष रामदेव ने कहा चोरी की सूचना नहीं है न ही कोई तहरीर मिली है!













Post a Comment
0 Comments