Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

चोरों ने दो घरों को खंगाला, लाखों के सामान पर हाथ साफ



चोरों ने दो घरों को खंगाला, लाखों के सामान पर हाथ साफ
मीडिया दस्तक ब्यूरो, सिद्धार्थ नगर (अवधेश मिश्र) गोल्हौरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत कोट खास गांव के पूरब स्थित कंपोजिट विद्यालय के पास दो घरों को अज्ञात चोरों ने बीती रात निशाना बनाया। पहले मोहम्मद इद्रीश पुत्र मुंशी घर के पीछे नकब लगाए, और चार पांच ईंट भी निकाले तथा पीछे जंगले में लगे कांच को तोड़ा, लेकिन वारदात को अंजाम देने ने में असफल रहे। उन्होने गौशाला समझकर इस घर को छोड़ दिया। 


इसके बाद चोर पड़ोसी अख्तर अली पुत्र सफी मोहम्मद के सटे घर के पश्चिम स्थित दीवार में लगी जंगले की जाली तोड़कर घर में घुसे और एक पेटी (बक्से) में रखा तीन हज़ार रुपए नकदी, और बड़े टैंकर में रखे चांदी की तीन जोड़ी पायल, एक अदद सोने का मंगल सूत्र, एक जोड़ी सोने का झाला, एक जोड़ी सोने का लॉकिट और एक अदद सोने का कील आदि लगभग दो लाख रूपए का जेवरात चुरा ले गए। पेटी (बक्से) घर के पीछे बाग में मिली, और इसमे रखे कपड़े तितर- बितर कर फेंक दिए।


पीड़ित परिवार जब सुबह उठा तो पीछे के कमरे में रखा बड़ा टैंकर खुला और ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए, खोजबीन करने पर परिजनों ने घर के पीछे बाग में एक छोटा पेटी (बक्सा) ताला टूटा नकदी 3000 हजार,कपड़ा बिखरा हुआ पड़ा मिला, पीड़ित परिवार ने जब पेटी (बक्सा) और बड़े टैंकर में रखे सामान का मिलान किया, तो पता चला कि नकदी सहित लगभग दो लाख का सोने और चांदी के कीमती आभूषण गायब थे। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना पहले डॉयल 112 पर दी तत्पश्चात गोल्हौरा थाने पर घटना की सूचना दी।


मौके पर 112 नंबर की गाड़ी आई, और थानाध्यक्ष राम देव ने अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली चले गए। पीड़ित अख्तर अली पुत्र सफी मोहम्मद को लिखित तहरीर देने के लिए थाने पर पुलिस बुलाया, अख्तर अली ने गोल्हौरा थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ़ लिखित तहरीर देकर जांच उपरांत अविलंब कार्यवाही की मांग करते हुए घटना का पर्दाफाश करने की मांग की है। थानाध्यक्ष राम देव ने कहा लिखित तहरीर प्राप्त हुई है, घटना का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad