Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नोंयडा में शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी



नोंयडा में शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)।
नोएडा के एक स्कूल में धमकी के ई-मेल ने एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर सुरक्षा के उपाय करने के साथ ही जांच शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर-168 स्थित शिव नादर स्कूल को बम विस्फोट की धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने बिना देर किए पूरे परिसर को खाली कराया और बच्चों को सुरक्षित तरीके से घर भेज दिया। 


सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और साइबर टीम मौके पर पहुंच गई, जहां स्कूल कैंपस को घेरकर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) से ठीक पहले आए इस अलर्ट के बाद पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर है और हर एंगल से मामले की जांच तेज कर दी गई है। बताया जाता है कि स्कूल के आधिकारिक ई-मेल पर धमकी भरा संदेश आते ही शिव नादर स्कूल प्रबंधन ने बिना समय गंवाए नोएडा पुलिस को सूचना दी। 


इसके तुरंत बाद सेक्टर-168 स्थित कैंपस में सुरक्षा के लिहाज से आवाजाही सीमित कर दी गई और जांच एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्कूल प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर स्थिति की समीक्षा की और तलाशी अभियान को तेज किया। स्कूल की प्रिंसिपल अंजू सोनी ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दे दी गई है और जांच प्रक्रिया लगातार जारी है। उन्होंने अभिभावकों से घबराने के बजाय संयम रखने की अपील करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा स्कूल की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसी कारण एहतियातन परिसर खाली कराया गया। 


उधर, नोएडा में अभिभावकों को मोबाइल पर संदेश भेजकर सूचित किया गया कि शुक्रवार, 23 जनवरी को सुरक्षा जांच के चलते स्कूल बंद रहेगा। साथ ही स्कूल बसों को वापस मोड़ दिया गया है और माता-पिता से कहा गया है कि वे निर्धारित ड्रॉप-ऑफ प्वाइंट पर पहुंचकर बच्चों को ले जाएं; जरूरत पड़ने पर रियल-टाइम अपडेट के लिए संबंधित बस स्टाफ से संपर्क किया जा सकता है। यह कोई पहली बार नहीं है जब नोएडा में शिव नादर स्कूल को लेकर इस तरह की धमकी सामने आई हो। इससे पहले भी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं, हालांकि तब की जांच में न तो कोई संदिग्ध वस्तु मिली और न ही विस्फोटक का कोई सुराग। 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG

 

SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad