बाथरूम BATHROOM गई छात्रा गीजर से निकली गैस की चपेट मे आने से मौत
बिजनौर, उ.प्र. (फैसल खान) मंडावली थाना क्षेत्र के भागूवाला गांव में बाथरूम में नहाने गई 12वीं कक्षा की छात्रा की गीजर से निकली जहरीली गैस के चलते दम घुटने से मौत हो गई। समय इतना कम था कि छात्रा मदद के लिए गुहार तक नही गा पाई। गांव निवासी शाकिर की 17 वर्षीय बेटी शुभाना बुधवार दोपहर स्कूल से लौटने के बाद करीब साढ़े तीन बजे स्नान करने बाथरूम में गई थी। बाथरूम में गैस से चलने वाला गीजर लगा हुआ था। आशंका है कि बंद बाथरूम में गैस फैल गई, जिससे शुभाना बेहोश होकर गिरी और उसकी मौत हो गई। काफी देर होने पर आवाज देने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर देखा तो शुभाना अचेत अवस्था में पड़ी थी। आनन-फानन में उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
बाथरूम गई छात्रा गीजर से निकली गैस की चपेट मे आने से मौत
January 23, 2026
0
Tags













Post a Comment
0 Comments