राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के स्थापना दिवस पर
बेलवाडाड़ी में हुआ भजन कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन
बस्ती, 22 जनवरी। अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के स्थापना दिवस पर बेलवाडाड़ी स्थित हनुमान मंदिर पर भजन कीर्तन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर लोक कल्याण की मंगल कामना की। आपको बता दें बेलवाडाड़ी का हनुमान मन्दिर भक्तों की आस्था का केन्द्र बनता जा रहा है। यहां आये दिन भजन कीर्तन से वातावरण गुंजायमान रहता है।
पंकज श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव कक्कू ने कहा राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा सनातन भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि है। हर भारतीय की धर्म में आस्था होनी चाहिये। धर्म ही हमारा मार्गदर्शक है, जिसकी बुनियाद पर हमारा सनातन भारत खड़ा है। विनोद कुमार मिश्र पुरोहित, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, सोनू श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, यशु श्रीवास्तव, अंशुल श्रीवास्तव, अंशुमान, अंश श्रीवास्तव, समर्थ रामदयाल, अनुभव श्रीवास्तव, सत्यम श्रीवास्तव सहित समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।













Post a Comment
0 Comments