प्रयागराज में पायलटों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
यूपी डेस्कः प्रयागराज में बुधवार दोपहर सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट तालाब में गिर गया। दोनो पायलटों ने कूदकर अपनी जांन बचाई। हादसा शहर का बीचों-बीच हुआ है। एयरक्राफ्ट हवा में उड़ते-उड़ते डगमगाया और तालाब में गिर गया। 2 सीटर एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। घटनास्थल के पास स्कूल और रिहायशी कॉलोनियां हैं। यहां से माघ मेले की दूरी 3 किमी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, एयरक्राफ्ट क्रैश होने से पहले दोनों पायलट पैराशूट से कूद गए और तालाब में गिरे। वहां दलदल में फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। पायलटों की सूझबूझ से एयरक्राफ्ट रिहायशी इलाके न गिरकर तालाब मे गिरा वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की वजह पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है। जिस तालाब मे पायलट कूदे थे वहां जलकुम्भी बहुत ज्यादा थी, लेकिन ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुये उन्हे बचा लिया।
Post a Comment
0 Comments