हॉस्पिटल का बिल चुकाने के लिये बेंच दिया नवजात को
यूपी डेस्कः रामपुर जिले मे एक व्यक्ति ने अपनी विधवा साली से अवैध संबंधों के चलते पैदा हुये नवजात शिशु को 20 हजार रुपये में मुरादाबाद मे एक अज्ञात व्यक्ति के हाथों बेंच दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि बच्चे को बेचने के पीछे आरोपी का मकसद अस्पताल का बिल चुकाना बताया जा रहा है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
आरोप है कि युवक का अपनी काशीपुर निवासी विधवा साली से लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पत्नी के विरोध के बावजूद उसने यह रिश्ता खत्म नहीं किया। कुछ दिन पहले आरोपी ने अपनी पत्नी बताकर स्वार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ऑपरेशन के बाद साली ने बेटे को जन्म दिया। अस्पताल का करीब 20 हजार रुपये का बिल बना, जिसे चुकाने में आरोपी असमर्थ था। पुलिस के अनुसार, इसी दौरान आरोपी ने नवजात को बेचने की साजिश रची।
उसने अस्पताल प्रबंधन से यह कहकर बच्चे को अपने साथ ले लिया कि वह उसे मुरादाबाद किसी बड़े अस्पताल में मशीनों में रखवाने ले जा रहा है। आरोप है कि इसके बाद उसने मासूम को किसी अज्ञात व्यक्ति को बेच दिया और मिले हुये पैसों से अस्पताल का बिल अदा कर साली को डिस्चार्ज करा लिया। जब आरोपी की पत्नी को बहन के प्रसव और नवजात के गायब होने की जानकारी हुई, तो उसने हंगामा शुरू कर दिया।
मायके वालों की मदद से उसने पति को घर के एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को थाने ले आई। अजीमनगर थानाध्यक्ष कर्म सिंह पाल के मुताबिक, पत्नी ने पति पर अवैध संबंध और नवजात को बेचने के गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग में चालान किया है और महिला से लिखित तहरीर मांगी गई है। वहीं, नवजात बच्चे की तलाश जारी है।














Post a Comment
0 Comments