अमर शहीदों की याद में
सेन्ट जोसेफ स्कूल (St. Joseph's School ) में रक्तदान शिविर 26 को
बस्ती, 24 जनवरी। सेन्ट जोसेफ स्कूल पिपरा रामकिशुन मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को सुबह 10 बजे से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुये प्रबंधक चार्ल्स फिलिप ने आमजनों से रक्तदान का आवाह्न किया है। उन्होने कहा रक्तदान किसी के लिये जीवनदान हो सकता है। विषम परिस्थितियों में खून का हर बूंद एक नई उम्मीद है। रक्दान से किसी की सेहत खराब नही होती बल्कि रक्दान करने वाला व्यक्ति स्वस्थ रहता है। प्रिंसिपल एंजीलिना फिलिप ने कहा गणतंत्र दिवस हर भारतीय के लिये ऐसा अवसर है जब देश को आजादी दिलाने वाले अमर सपूतों के त्याग और बलिदान को याद करते हैं।
अमर शहीदों की याद में सेन्ट जोसेफ स्कूल (St. Joseph's School ) में रक्तदान शिविर 26 को
January 23, 2026
0
Tags














Post a Comment
0 Comments