Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मोहित अपहरण कांड का खुलासा, अभियुक्तों ने कबूला मारकर नदी में फेंकने की बात

मोहित अपहरण कांड का खुलासा, अभियुक्तों ने कबूला मारकर नदी में फेंकने की बात




बस्ती, 17 जुलाई। बहुचर्चित मोहित यादव अपहरण कांड का सफल अनावरण करते हुये पुलिस ने मुख्य अभियुक्त समेत 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें कोतवाली पुलिस, स्वाट, एस०ओ०जी० टीम व सर्विलांस टीमों का योगदान रहा। छात्र मोहित यादव अपहरण कांड को लेकर पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे थे और समजवादी पार्टी के तीन विधायक लगातार धरना देकर प्रलिस और जिला प्रशासन पर दबाव बनाये हुये थे। 


हालांकि अभी तक अपहृत छात्र मोहित यादव की बरामदगी नही हुई है। बदमाशों ने शहर के पिकौरा दत्तूराय मोहल्ले से 12 जुलाई को 10 से 15 की संख्या में मोहित के किराये के मकान पर पहुचकर दिनदहाड़े उसका अपहरण कर लिया था। आज गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में आदित्य विक्रम सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम चंगेरवा बाबु थाना लालंगज जनपद बस्ती, प्रेरित पाल उर्फ गोरख निवासी ग्राम भरवलिया थाना लालगंज जनपद बस्ती तथा मुसम्मियान अनुद्राक्ष पाण्डेय पुत्र सम्पूर्णा पाण्डेय निवासी डोमसरा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर को शामिल है। गिरफ्तारी के आधार पर दर्ज मुकदमे में धारायें बढ़ा दी गईं हैं।


बरामदगी का विवरण

अभियुक्तों के पास से एक अदद चार पहिया वाहन थार गाड़ी संख्या यूपी 32 एनटी 6566, एक अदद अपाचे मोटरसाइकिल गाड़ी संख्या यूपी 51 एजेड 5333, दो अदद मोबाइल (अभियुक्तों का), एक अदद मोबाइल, काल लेटर, रजिस्ट्रेशन पेपर (अपहृत का) बरामद किया गया।


क्या है पूरा मामला

12 जुलाई को अविनाश सिंह पुत्र स्व० अमरेन्द्र सिंह निवासी पिकीरा दत्तूराय गांधीनगर जनपद बस्ती ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया था कि 12 जुलाई को मोहल्ले के लोगों ने मुझे फोन करके बताया गया कि आपके घर में मारपीट व तोड़-फोड़ की जा रही है, जब में घर पहुँचा तो पाया कि मोहित यादव (अपहृत) उर्फ रत्नेश यादव पुत्र स्व० मुकेश यादव जो मेरे यहाँ किराये पर कमरा लेकर रहता था, उसे आदित्य विक्रम सिंह, पुलकित गर्ग, सत्यम कसौधन, मोनू, सैय्यद इल्हान व 


उनके साथ अन्य कुछ लड़के आकर मोहित यादव के कमरे में घुस कर तोड़-फोड़ किये है एवं मारपीट के दौरान जब वह बाथरूम में घुसा तो उसे वहाँ से खिंचकर नीचे ले जाकर कुछ दूर पैदल चलते हुए मुख्य मार्ग पर आकर चार पहिया वाहन से अपहरण करके हत्या करने की नियत से लेकर भाग गये। तहरीर के आधार पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में मोनू जायसवाल उम्र करीब 23 वर्ष, करन जायसवाल उम्र करीब 18 वर्ष, सादिक उर्फ सुदुः नौडी उम्र करीब 18 वर्ष तथा अमन गुप्ता (18) को गिरफ्तार कर जेल भेजा जो चुका है।


अभियुक्तों की सुनिये


अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया गया कि मोहित यादव ने सत्यम को धोखे से बुलाकर उसका एक अश्लील वीडियो बना लिया था जिससे वह उसे ब्लेकमेल करता रहता था। उसे डिलिट कराने के लिए हम लोगों ने मोहित को अगवा कर मारपीट कर पाचरा, कुआनो नदी में शव को फेक दिया गया था।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad